5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, नेशनल हाइवे पर शव रखकर किया चक्काजाम

CG News: कवर्धा जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 130ए में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण परिजनों के साथ सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

CG News: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप(photo-patrika)
CG News: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 130A में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण परिजनों के साथ सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान तैनात रहे। मौके पर एसडीएम व एसडीओपी पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

CG News: पूछताछ या टॉर्चर

दरअसल बोड़ला थानाक्षेत्र के ग्राम तेन्दूटोला के रहने वाले माखन पिता नारद यादव(25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले ही पुलिस ने मृतक से चोरी के मामले में पूछताछ की थी। साथ ही चोरी के आरोप में मृतक का भाई गोपाल यादव जेल में है। चोरी के जेवरात व राशि छुपाने का शक पुलिस को मृतक पर था। इसी सिलसिले में पुलिस ने उसके गांव जाकर पूछताछ की थी, जिसके बाद गुरुवार की सुबह उसने गांव के बाहर जंगल में जाकर फांसी लगा ली।

बोड़ला पुलिस को मृतक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। जिस पर थाना से स्टॉफ भेजकर शव का पंचनामा कराया गया। पीएम के बोड़ला लाने की तैयारी थी तभी कांग्रेस के कुछ लोग गांव पहुंच गए। उसके बाद परिजन व ग्रामीणों के साथ शव रखकर पांडातराई बिजली ऑफि स के पास मुख्य मार्ग में शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया गया।

टीआई लाइन अटैच

मृतक को न ही थाने लाया गया न ही मारपीट की गई। उससे सिर्फ चोरी के गहने छुपाने के शक में गांव में ही पूछताछ की गई थी। इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ था, लेकिन जानकारी मिली की उसने सुबह आत्महत्या कर ली है। परिजन शव लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले की जांच से बाकी चीजें स्पष्ट होगी।

युवक के आत्महत्या मामला गरमाते ही एसपी ने बोड़ला टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने गुरूवार को तीन थाना प्रभारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इसके मुताबिक भोरमदेव थाना के प्रभारी रहे निरीक्षक रूपक शर्मा को बोड़ला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। यहां पर पदस्थ रहे निरीक्षक राजेश चंड को पुलिस लाईन पदस्थ किया गया है। इसके अलावा डीसीआरबी शाखा प्रभारी रहे निरीक्षक जेएस शाडिल्य को भोरमदेव थाने की जिमेदारी सौंपी गई है।

निष्पक्ष जांच आवश्यक

थाना बोड़ला में 7 जून 2025 को ग्राम बोल्दाकला में दिनदहाड़े 2 लाख 30 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल 3लाख 27 हजार रुपए सामग्री चोरी हुई थी। मामले में बोड़ला पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ राजा पटेल और मन्नू राम पटेल निवासी भलपहरी को गिरतार किया था। इनके कब्जे से 13 हजार रुपए भी जब्त किए गए। मामले में एक और आरोपी गोपाल यादव शामिल था। फरार आरोपी गोपाल को बुधवार को गिरतार किया गया। धारा 331(3), 305(क) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

आरोपी गोपाल ने पुलिस को चोरी के जेवरात और नगद राशि की सही जानकारी नहीं दे रहा था। पुलिस को शक हुआ कि आरोपी ने जेवरात और रुपए अपने घर में छुपाया होगा या फिर किसी परिजन को दिया होगा। इस शक पर ही पुलिस पूछताछ के लिए गांव पहुंची। आरोपी के परिजनों से पूछताछ हुई। माखन से भी पूछताछ हुई। दूसरे दिन जब माखन से फिर से पूछताछ के लिए थाने बुलाने की बात हुई तब तक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल मामले की जांच आवश्यक है। निष्पक्ष जांच से पता चलेगा कि क्या पुलिस ने पूछताछ के नाम पर मारपीट किया, परिजनों को प्रताड़ित किया। या फिर मृतक अपने भाई के चोरी मामले में सहभागी था और पकड़े जाने के डर से इस तरह आत्महत्या कर ली।

चक्काजाम के कारण वाहनों की कतार

नेशनल हाइवे 130a बिलासपुर-पोंडी के बीच सड़क पर प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिजन, ग्रामीण और कांग्रेसी पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इकसे चलते इस मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। लोग परेशान होते रहे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवानों तैनात किए। दूसरे थानों से भी बल बुलाया गया। घंटों प्रदर्शन के बाद मामला शांत कराया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव निकले।