UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक कॉन्स्टेबल ने हुक्का पीकर रील बनाई। रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने वर्दी पहनकर रील बनाई थी।
सैनी कोतवाली में तैनात सिपाही संदीप जाट की एक रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वर्दी पहना सिपाही संदीप जाट रील में पंजाबी गाने की धुन पर झूमते हुए हुक्का पीता नजर आ रहा है। पुलिस महकमे में हड़कंप वीडियो के वायरल होने के बाद मच गया। पूरा मामला सैनी कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सिपाही संदीप जाट को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी कौशांबी जेपी पांडेय को दी गई है।
मामले को लेकर कौशांबी पुलिस की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है,'' मामले का संज्ञान ले लिया गया है। सिपाही का आचरण प्रथम दृष्टया अनुशासनहीन पाया गया है। इसी के चलते सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में जांच प्रक्रिया जारी है।''
सिपाही जिस तरह से वायरल वीडियो में हुक्का पीते नजर आ रहा है, इसके चलते पुलिस विभाग की साख को गहरा धक्का लगा है। आम जनता ने भी वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रियाएं दी हैं। पुलिसकर्मी के इस रवैये की कुल लोग आलोचना कर रहे हैं।
Published on:
31 Jul 2025 04:42 pm