6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kaushambi News: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, परिजनों ने की पिटाई, निलंबित

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कमलेंद्र कुशवाहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक नंदलाल सिंह को निलंबित कर दिया है। बीएसए के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कौशांबी जनपद के खेरवा बरौला प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित एक हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदलाल सिंह ने उन्हें सरकारी टैबलेट पर अश्लील वीडियो दिखाए। शिकायत के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर को स्कूल के बाहर बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कमलेंद्र कुशवाहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक नंदलाल सिंह को निलंबित कर दिया है। बीएसए के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि एक छात्रा के परिजन ने इस संबंध में स्थानीय थाने में तहरीर दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार, सरकारी टैबलेट की प्रारंभिक जांच में उस पर अश्लील वीडियो देखे जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।

इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।