4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अड़ीबाजी नहीं आई रास तो दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या, झारखंड से लेकर आये थे चाकू, मुंडवा लिए थे बाल

घटना कारित करने वाले तीनों हैं नाबाजिग, किशोर न्याय बोर्ड से भेजे गए जबलपुर बाल संप्रेषण गृह

कटनी

Balmeek Pandey

Jul 30, 2025

Reason for murder of two youths
Reason for murder of two youths

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी में काननू व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए तीन नाबालिगों ने बेखौफ होकर चाकूओं से गोदकर दो युवकों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। इस मामले में तीनों ही नाबालिगों को पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उनको सुधार के लिए बाल संप्रेषण गृह जबलपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून के धब्बे लगे कपड़े, घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है। हैरानी की बात तो यह है कि कच्ची उम्र में शहर में इस तरह के अपराधी पनप रहे हैं। हत्या करने वाले एक नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि एक मृतक उसके साथ अड़ीबाजी करता था, जो उसे रास नहीं और उनको ठिकाने लगाया है। हत्या में शामिल एक एक आरोपी पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद टिमर से सिर मुंडवा लिया था।
इस घटना ने एक ओर जहां शहर की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़ा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपियों में से एक किशोर दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल ग्राउंड में ही एक किशोर पर चाकूओं से हमला किया था। पूरे दिन वह शहर में घूमता रहा, लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई। इतना ही नहीं आरोपियों की सोशल मीडिया में खौफनाक रील भी वायरल होती रही। इस रील में वे किडनैपिंग फिर हत्या और अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं। एक दूसरे मामले में चाकू से हमल करने के बाद चाकू लिए हुए एक फोटो सोशल मीडिया में डालते हुए लिखा कि अब ‘जेल जाने की बारी है’। शहर से लेकर गांव-गांव तक अपराधियों के पास कट्टे, कारतूस, बम, चाकू आदि पहुंच रही हैं, जिस पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है।

कारगिल विजय दिवस: कारगिल युद्ध के वीर योद्धा की वीरगाथा: दो हेलीकॉप्टर किए थे शूट, मार गिराए थे कई पाकिस्तानी सैनिक, मिला राष्ट्रपति सम्मान

यह है मामला

जानकारी के अनुसार 27 जुलाई की रात गायत्री नगर नवासी रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह (23), उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे (22) एवं भीम उर्फ विनेश पिता शिवनारायण (23) गायत्रीनगर को तीन नाबालिगों ने चाकुओं से गोदा है। तीनों युवक बर्थ-डे मनाने के बाद चौपाटी में चाय-नाश्ता करने पहुंचे थे, जहां खिरहनी फाटक निवासी तीन नाबालिगों ने अड़ीबाजी में वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में रोशन और उत्कर्ष की निर्मम हत्या कर दी गई है, जबकि विनेश जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

ऐसे पनपा विवाद, अंजाम दोहरी हत्या तक…

ुपुलिस को घायल ने बताया कि हम तीनों दोस्त थे, जो चौपाटी में चाय नास्ता करने आए थे। जहां पर आरोपी पहले से खड़े थे। हम लोगों को देखते ही बोले कि आज सही जगह, सही टाइम पर मिले हो और फिर गालियां देने लगे। हम लोगों ने गाली देने से मना किया तो एक आरोपी बोला कि सभी अपने-अपने चाकू निकालो आज इन तीनों को जान से ही खत्म कर देते हैं। तीनों अपने पास रखे चाकू से मारकर चोटें पहुंचाई। हम लोग चिल्लाने लगे तो वहां पर भीड़ इक_ा होने लगी तो वे तीनों वहां से भाग गए। घटना के 24 घंटे के अंदर ही घटनाकारित करने वालों को मुखबिर की सूचना पर बंगला पुरैनी के पास स्थित खाली प्लॉट में अपनी उपस्थिति छिपाते हुए बाहर भागने की फिराक में थे, जिन्हें अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की। एक आरोपी ने कहा कि रोशन सिंह मुझे जहां भी मिलता था, तो अड़ी देता था व वाद-विवाद करने पर उतारू हो जाता था। जिसके कारण मैं अकेले घूमना बंद कर दिया था और अपने साथियों के साथ ही घूमता था। गाड़ी हटाने को लेकर विवाद होने लगा जिस पर से मैनें और मेरे दोनों साथियों ने मिलकर घटना कारित किया।

दोपहर में भी घोंपी थी चाकू

बता दें कि सातलो नाम का बदमाश 27 जुलाई को लाल ग्राउंड में लगभग दोपहर एक बजे अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दो बजे पीडि़तों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस आरोपी विष्णु ठाकुर सहित दो अन्य नाबालिगों को दबोच लिया था, लेकिन एक नाबालिग जो वारदात में शामिल था वह निर्भीक होकर शहर में घूमता रहा और रात में चौपाटी में अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर दो युवकों की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या की।

कटनी जिले के 500 से ज्यादा जर्जर स्कूल भवनों में ‘खतरे में बच्चों की जान’

झारखंड से लेकर आये थे चाकू

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा खास किस्म का चाकू झारखंड से लेकर आए थे। ये दोस्तों के साथ घूमने गए थे। तीन-चार चाकू प्रसाद के रूप में कटनी लेकर आए थे, जिनका उपयोग हत्या करने में किया है।

दहशत में व्यापारी, चौपाटी में सन्नाटा

आधी रात में हुईं दो हत्याओं के बाद चौपटी के व्यापारी दहशत में है। सोमवार रात यहां अधिकांश दुकाने बंद रही जबकि यहां 50 से अधिक दुकाने हैं और प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंचते है। मंगलवार की शाम को भी चौपाटी में सन्नाटा जैसा रहा।

पूर्व में भी दर्ज हैं अपराध, पिता भी स्मैक तस्कर

हत्याकांड में पकड़ा गया सातलो (बदला हुआ नाम) कच्ची उम्र में ही अपराध के क्षेत्र में कदम रख बैठा है। कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि इसके पूर्व में विजयराघवगढ़ में मारपीट की थी। लालग्राउंड में भी एक युवक पर चाकूओं से हमला कर घायल किया गया है। इसके पास से चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पिता पहले भी स्मैक के आरोप में पकड़ा गया है। 9 ग्राम स्मैक जब्त की गई थी। पिता-पुत्र दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति क हो चले हैं।

वर्जन
हत्या का खुलासा किया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। समय पर दुकानें बंद कराई जाएगीं। बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। संदेहियों व आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अभिनय विश्वकर्मा, एसपी।