4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

थाना से चंद मीटर की दूरी में चाकुओं से गोदकर दो युवकों की हत्या, एक मरणासन्न, सुरक्षा व्यवस्था तार-तार

चौपाटी में बदमाशों ने खेली खून की होली, पुरानी रंजिश के चलते रात साढ़े 12 बजे हुआ खून खराबा

कटनी

Balmeek Pandey

Jul 29, 2025

Murder of two youths in Katni
Murder of two youths in Katni

कटनी. इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण की सडक़ों पर खामोशी नहीं, चीखें गूंज रही हैं। जिस चौपाटी में आम लोगों की चाट-फुल्की, इटली-डोसा सहित अन्य व्यंजनों के लुत्फ के बीच गपशप और ठहाकों की महफिलें सजती है, वहां अब खून बह रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर प्रहार जैसे अभियानों के प्रचार के बावजूद हकीकत यह है कि अब अपराधी न सिर्फ बेलगाम हैं, बल्कि पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
रविवार रात शहर के सबसे व्यस्त इलाके चौपाटी में हुए चाकूबाजी के खौफनाक मंजर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना ने न केवल कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि प्रशासनिक दावों की सच्चाई पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। गायत्री नगर रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह (23), उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे (22) गायत्रीनगर की नृशंस हत्या कर दी गई है, जबकि विनेश पिता शिवनारायण (23) मरणाासन्न है। इस पूरी वारदात को तीन नाबालिगों ने अंजाम दिया है। पुराना विवाद व नशा हत्या की वजह बना है।

आइसीयू में जाने से पहले मां को निकाल कर दिए जेब में रखे रुपए, 10 मिनट बाद मिली बेटे की लाश

खून से सने कई स्पॉट

चौपाटी में बदमाशों ने बेखौफ होकर युवकों को चाकूओं से गोदा है। दौड़ा-दौड़ाकर चाकू घोंपी है, क्योंकि चौपाटी में तीन से चार स्पॉट खून से सने हैं। खून बांस के खंभों, काउंटर, पेवरब्लॉक सहित जमीन पर पड़ा हुआ है। बदमाशों से बचने के लिए युवक भाग रहे थे, लेकिन आरोपी खतरनाक तरीके से हमला करते रहे।

एएसपी ने लिया जायजा

दो युवकों की हत्या व एक युवक के मरणासन्न हालत में होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले को जांच में लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया सोमवार दोपहर कोतवाली टीआई डीएसपी अजय सिंह के साथ चौपाटी पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। स्थानीय लोगों से बातचीत की।

सुरक्षा पर खड़ा हुआ सवाल

चौपाटी में हुई इस वारदात स्थल से कोतवाली थाना कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है, बावजूद इसके बदमाशा नृशंस तरीके से खून की होली खेलते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। शहर का चौपाटी संवदेनशील क्षेत्र होने, युवतियों व महिलाओं की आवाजाही वाला स्थल होने के चलते हॉटस्पॉट में शामिल है, बावजूद इसके यहां पर एक भी सरकारी कैमरे नहीं हैं और ना ही ठीक से प्रकाश की व्यवस्था है। पुलिस को कोई प्वाइंट भी नहीं है।

धर रह गई गश्त, प्रहार व निगरानी

हैरानी की बात तो यह है कि जिस रात दो युवकों की निर्मम हत्या की गई, एक पर जानलेवा हमला किया गया, उस दिन थाने के टीआई से लेकर सभी अधिकारी-कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त की दुहाई दे रहे हैं। मिशन प्रहार चल रहा था, चप्पे पर निगरानी बताई गई, बावजूद इसके बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे।

आस्था के अनूठे रंग: शेषनाग मंदिर में मंत्रशक्ति से खींचा जाता है जहर, ठीक होने वाले पीड़ित करते हैं हरियाली पूजा

गाड़ी निकालने को लेकर उपजा विवाद

कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था। रविवार रात चौपाटी में थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे उत्कर्ष से गाड़ी हटाने कहा। उत्कर्ष ने किशोरों को बोला की पानी से निकल जाओ, मैं गाड़ी नहीं हटाऊंगा। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और नशाखोरी को लेकर पुरानी रंजिश के चलते विवाद बढ़ा और खूनी संघर्ष शुरू हो गया।

इन घटनाओं ने फैलाई दहशत

जिले में डेढ़ माह के अंदर 7 हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। बहोरीबंद थाना क्षेत्र में दामाद द्वारा ससुर की हत्या, स्लीमनाबाद थाना के तेवरी में अज्ञात युवक की हत्या, ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी में तांत्रिक द्वारा महिला की हत्या, बड़वारा के नन्हवारा में कई युवकों द्वारा एक युवक की हत्या, माधवनगर में बदमाशों द्वारा युवक की हत्या ने दहशत फैलाईं हैं। आयेदिन हो रहे जानलेवा हमले और चाकूबाजी ने शहर व जिले की सुरक्षा व्यवस्था को तार-तार कर दिया है।

एसपी ने कही यह बात

अभिनय विश्वकर्मा, एसपी ने कहा कि चाऊमीन खाने के लिए आरोपी आए थे। पीडि़त पक्ष चाय पीने गए थे। नशे में विवाद शुरू हुआ और चाकूबाजी हो गई। चौपाटी में दो युवकों की हुई हत्या के मामले में जांच जारी है। तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। हत्या की वजह पुराना व तात्कालिक विवाद बताया जा रहा है। चौपाटी सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।