कटनी. सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी का पुत्र अंशुल सोनी पर लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोना और लाखों रुपए नगद लेकर 30 जुलाई से फरार होने का आरोप है। इस बड़ी ठगी के सामने आने के बाद सराफा कारोबारियों और कारीगरों में न सिर्फ भारी आक्रोश है, बल्कि कर्ज के बोझ तले दबे युवाओं में भविष्य को लेकर बड़ी चिंता सताने लगी है।
व्यापारियों का आरोप है कि कटनी, जबलपुर और सतना के कुल 17 व्यापारियों को अंशुल ने ठगी का शिकार बनाया और अब तक पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। सोमवार को एक बार फिर सराफा व्यापारी लामबंद होकर दुकानों के बाहर पहुंचे, विरोध जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि अंशुल सोनी ने कटनी के 12 और जबलपुर-सतना के 5 मिलाकर कुल 17 सराफा कारोबारियों से करीब 4 किलो 300 ग्राम सोना और लाखों रुपए लिए थे। 30 जुलाई से वह फरार है और अब तक पुलिस की जांच का कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
कारोबारियों ने कहा कि पुलिस ने परिजनों की सूचना पर अंशुल सोनी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि मामला स्पष्ट रूप से ठगी का है और पुलिस जानबूझकर ठोस धाराओं में मामला दर्ज नहीं कर रही है। एफआईआर के लिए पुलिस व्यापारियों से दस्तावेज मांग रही है, जबकि उन्हें पहले ही करोड़ों का नुकसान हो चुका है।
सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लल्लू सोनी ने इस पूरे मामले में संगठन की निष्क्रियता को लेकर महामंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन को इस गंभीर स्थिति में सामने आना चाहिए और पीडि़त कारोबारियों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि पुलिस और संगठन दोनों ही इस मामले को दबाने की कोशिश करेंगे, तो वे स्वत: कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। सराफा कारोबारियों के बीच फैली बेचैनी और गुस्से का कारण अब संगठन और पुलिस दोनों की निष्क्रियता है। आशीष सोनी ने कहा कि पुलिस ठगी का मामला क्यों नहीं दर्ज कर रही है। एक दर्जन से अधिक लोग इस मामले की शिकायत कर रहे हैं। दस्तावेज तो न्यायालय में दिए जाएंगे।
वर्जन
सराफा कारीगरों व व्यापारियों से ठगी के मामले में जांच जारी है। लापता युवक का पता लगाया जा रहा है। जांच में ठगी स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संतोष डेहरिया, एएसपी।
Published on:
05 Aug 2025 09:12 pm