
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश! Image Source - Social Media
Brutal husband murder in kasganj wife lover: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अलीगढ़ निवासी 28 वर्षीय युवक यूसुफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या में हैरान कर देने वाली साजिश और क्रूरता सामने आई है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका बताई जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक के दोनों हाथों को पीछे की ओर बांधकर पहले धारदार हथियार से उसके पेट पर वार किया गया, फिर पूरे शरीर पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, हत्यारों ने उसके सिर से बाल भी हटा दिए थे ताकि चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाए।
शनिवार दोपहर ढोलना क्षेत्र के गांव जखेरा मार्ग स्थित बंद पड़े ईंट-भट्ठे की झाड़ियों में यूसुफ का शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि उस पर कीड़े पड़ चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शव की हालत इतनी जली हुई थी कि चेहरा पूरी तरह से पहचानना मुश्किल था। लेकिन परिजनों ने कपड़े और चप्पल से उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हत्या पहले की गई और फिर तेजाब से शरीर को जलाया गया।
मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां और भाई मुबीन सैफी ने आरोप लगाया है कि यूसुफ की पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने मिलकर यह हत्या की है। मुबीन ने बताया कि दानिश काम दिलाने के बहाने यूसुफ से मिला और फिर धीरे-धीरे उसके घर आने-जाने लगा। यूसुफ को शक था कि उसकी पत्नी तब्बसुम, दानिश से फोन पर बातचीत करती थी और इसी बात को लेकर घर में विवाद भी होता था।
यूसुफ की शादी 9 साल पहले मड़राक निवासी तब्बसुम से हुई थी। उनके दो छोटे बेटे हैं, असलान (6) और अदनान (4)। अब ये दोनों मासूम अपने पिता को खो चुके हैं और मां फरार है।
ढोलना कोतवाली प्रभारी और सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
04 Aug 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

