Turf line moving towards West Bengal Bay through Punjab, UP, Bihar, आईएमडी मौसम विभाग ने टर्फ लाइन को लेकर अपडेट किया है। जिसके अनुसार टर्फ लाइन आज पंजाब के अमृतसर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ और बिहार के छपरा, बांकुरा होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। आज सुबह से कानपुर और उसके आसपास के जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बादल भी गरज रहे हैं। इस दौरान तापमान में काफी कमी आई है।
सीएसए कानपुर के मौसम विज्ञान के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहने की संभावना है। दक्षिण और पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 6 अगस्त तक तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है। कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी मौसम विभाग का आज का चौथा अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार कानपुर नगर, इटाह, कासगंज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, बदायूं में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। अचानक से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
इसी के साथ सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, बनारस गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशांबी, मथुरा, हाथरस, इटाह, मैनपूरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली, जालौन, फतेहपुर, हमीरपुर, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
04 Aug 2025 08:03 am
Published on:
03 Aug 2025 08:30 pm