5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर तेज बहादुर सिंह भेजे गए उन्नाव, 39 पीपीएस अधिकारियों का तबादला

39 PPS officers transferred लखनऊ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से 39 पीपीएस अधिकारियों (पुलिस उपाधीक्षकों) के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है। तेज बहादुर सिंह को कानपुर से उन्नाव भेजा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन से जारी स्थानांतरण सूची (फोटो सोर्स- 'X' सोशल मीडिया)
(फोटो सोर्स- 'X' सोशल मीडिया)

39 PPS officers transferred प्रदेश सरकार ने 39 प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पुलिस उपाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है‌‌। जिनमें गौरव कुमार शर्मा को लखनऊ से पुलिस पर अधीक्षक नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट लखनऊ भेजा गया है। ‌ इसी प्रकार हर्षिता गंगवार को महोबा से पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ, शिव ठाकुर को बुलंदशहर से मंडलाधिकारी मुरादाबाद, दीपक कुमार सिंह (2nd) को सीतापुर से मंडलाधिकारी आगरा, नेहा त्रिपाठी को लखनऊ से सीतापुर, सत्य प्रकाश शर्मा को मैनपुरी से सहायक सेनानायक पीएसी बरेली, ऋषिकांत शुक्ला को उन्नाव से मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह को कानपुर नगर से उन्नाव, धर्मेंद्र कुमार सिंह को लखनऊ से दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी का सहायक सेनानायक बनाया गया है।

39 प्लस पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण

शैलजा मिश्रा को मुरादाबाद से पीटीसी मुरादाबाद, विजय प्रताप यादव (1st) को लखनऊ से सहायक सेनानायक पीएसी सोनभद्र, सुमित त्रिपाठी को बाराबंकी से सहायक सेनानायक पीएसी सीतापुर, प्रभात कुमार 2nd को बलिया से केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर नगर, रुद्र कुमार सिंह को मुरादाबाद से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, विजय प्रताप सिंह (2nd) को बांदा से सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है।

गजेंद्र को खीरी भेजा गया

अनुज कुमार सिंह महाराजगंज से गोरखपुर, गजेंद्र पाल चौहान को खीरी से सहायक सेनानायक पीएसी अलीगढ़, अरविंद कुमार सेकंड को गौतम बुद्ध नगर से खीरी, अरविंद कुमार सेकंड को गौतम बुद्ध नगर से खीरी, आभा सिंह को महाराजगंज से देवरिया, शिव प्रताप सिंह प्रथम को देवरिया से महाराजगंज, आनंद कुमार (फोर्थ) को लखनऊ से 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली का सेनानायक बनाया गया है।

अखिलेश राजन को लखनऊ से बांदा भेजा गया।

अखिलेश राजन का बांदा स्थानांतरण
श्वेताभ भास्कर को अमरोहा से अमेठी, अखिलेश राजन को लखनऊ से बांदा, राकेश कुमार नायक को इटावा से सहायक सेनानायक एसएसएफ लखनऊ, राम शब्द को लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक फिंगर प्रिंट ब्यूरो उत्तर प्रदेश लखनऊ, अमित कुमार को कानपुर नगर से पीटीएस मेरठ, प्रदीप कुमार यादव को सहारनपुर से लखनऊ, राम सिंह यादव सेकंड को जालौन से बनारस, अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद से जालौन, उमेश कुमार पांडे को जालौन से सहायक सेनानायक 3वीं वाहिनी एसएसएफ प्रयागराज, जयशंकर मिश्र को अलीगढ़ से बलिया, जगमोहन सिंह को लखनऊ से पुलिस मुख्यालय लखनऊ, शिल्पा कुमारी को हरदोई से गोरखपुर, आशुतोष को चंदौली से मुख्यमंत्री सुरक्षा में भेजा गया है।

दिनेश कुमार पाठक एटीसी सीतापुर भेजे गए

इसके साथ ही संगम कुमार को सीतापुर से बाराबंकी, दिनेश कुमार पाठक को अयोध्या से एटीसी सीतापुर, शैलेंद्र सिंह का औरैया का स्थानांतरण रद्द करके अयोध्या में ही एलआईयू का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। पुरुषोत्तम शर्मा को आगरा से 43वीं वाहिनी पीएसी एटा का सेनानायक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार के आदेश से स्थानांतरण लिस्ट जारी की गई है।