3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD का दिन का तीसरा अलर्ट: शाम 6 बजे के लिए जारी की गई चेतावनी, 21 जिलों मौसम का तांडव

IMD third alert of day Warning issued for 6 pm आईएमडी ने शाम 6 बजे तक के लिए 21 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां पर आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। जबकि 31 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब )
फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

IMD third alert of day Warning issued for 6 pm मौसम विभाग ने दिन का तीसरा अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार कानपुर नगर, कन्नौज, उन्नाव, फर्रुखाबाद, लखीमपुर सहित 21 जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 31 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में मानसून का असर दिखाई पड़ रहा है। प्रदेश के सभी हिस्सों में कई हल्की-फुल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है।

21 जिलों के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बदायूं, बरेली, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी तूफान (thunderstorm) आने की भी संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। लोगों को इस संबंध में सावधान किया गया है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

इसके साथ ही प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटाह, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर नगर, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर देहात के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। यहां पर मध्यम बारिश होने की चेतावनी है। आंधी तूफान की भी चेतावनी दी गई है। 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है।

यहां के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, संभल, बुलंदशहर, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गोंडा, महाराजपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, जालौन, अमेठी, कानपुर नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की बीच चेतावनी दी गई है। अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा चल सकती है