DM announced; all schools, colleges closed on August 5 मौसम विभाग से जारी है लटके अनुसार कानपुर में 5 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए कानपुर नगर में संचालित नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों को बंद करने से आदेश किया गए। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश का पालन कड़ाई से करने के लिए दिए हैं। इसकी प्रतिलिपि सीडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों को दी गई है।
कानपुर में मौसम विभाग ने 5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके अनुसार आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 5 अगस्त को अवकाश रहेगा।
अपने आदेश में उन्होंने यह भी बताया है कि मौसम विभाग से मिले पूर्वानुमान को देखते हुए कानपुर नगर में संचालित नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई समस्त बोर्डों के विद्यालयों में 5 अगस्त को अवकाश की घोषणा की जाती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाए। इसकी प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दी गई है।
Updated on:
04 Aug 2025 09:53 pm
Published on:
04 Aug 2025 09:51 pm