3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: व्यापमं भर्ती परीक्षा में और कड़ी निगरानी, मैटल डिटेक्टर के साथ हाथों से भी ली जा रही तलाशी

CG News: कलेक्टर ने चेताया कि अगर कोई परीक्षार्थी निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Photo source- Patrika)
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इन परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने व्यापमं ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनका पालन करना सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगा।

CG News: परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर परीक्षार्थी को हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर के अलावा फ्रिस्किंग यानी हाथों से ली जाने वाली तलाशी से भी गुजरना होगा। इसके लिए हर केंद्र पर एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा। परीक्षा की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है।

इससे उनकी पहचान, प्रवेश पत्र और फ्रिस्किंग प्रक्रिया समय पर पूरी हो पाएगी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले केंद्र का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। व्यापम के निर्देश अनुसार परीक्षार्थियों को केवल हल्के रंग की आधी बांह की शर्ट पहननी होगी। फुटवियर में केवल चप्पल की अनुमति है। कानों में कोई आभूषण नहीं पहन सकते। परीक्षा शुरू होने के पहले और अंतिम आधे घंटे में कक्ष से बाहर जाना वर्जित रहेगा।

परीक्षार्थी निर्देशों का उल्लंघन

CG News: अगर प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट लेना होगा और इसे एक ही ओर प्रिंट करना अनिवार्य होगा क्योंकि एक प्रति परीक्षा केंद्र में जमा की जाएगी। परीक्षा में केवल काले बॉल पॉइंट पेन से ही उत्तर लिखने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी अन्य पेन या स्याही का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

कलेक्टर ने चेताया कि अगर कोई परीक्षार्थी निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थिता समाप्त करने तक की कार्रवाई भी शामिल है। व्यापमं दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा इसलिए परीक्षार्थी को पहली कॉपी ही संभालकर रखनी होगी।