7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: खरीफ सीजन में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, कई केंद्रों पर छापेमारी

CG News: कृषि विभाग की इस तत्पर कार्रवाई से किसानों में राहत की लहर है। किसानों को भी निर्देश दिए गए कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी तुरंत कृषि विभाग को दें।

कृषि विभाग की छापामार कार्रवाई (Photo source- Patrika)
कृषि विभाग की छापामार कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG News: खरीफ सीजन में किसानों से खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश और उप संचालक कृषि जितेंद्र कोमरा के मार्गदर्शन में कोरर में निजी कृषि केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इसका नेतृत्व सहायक संचालक कृषि सुधीर ददोरिया और गुंजन सिंह भदौरिया ने किया। टीम में खाद-बीज निरीक्षक अमिनेश गावड़े, कृषि अधिकारी किरण भंडारी, प्रवीण कवाची और आशीष साहू शामिल रहे।

CG News: मशीन और स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई

टीम ने कोरर बाजार दिवस पर स्थानीय विजय ट्रेंड्स कृषि सेवा केंद्र पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि दुकानदार किसानों को यूरिया की एक बोरी 500 से 600 रुपए में बेच रहे थे, जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर 266.50 रुपए है। निरीक्षण के दौरान दुकान में 200 बोरी यूरिया खाद स्टॉक में मिला। टीम ने मौके पर ही खाद खरीदने आए 27 किसानों को शासकीय दर पर 79 बोरी यूरिया खाद मुहैया कराई। साथ ही अन्य उर्वरक जैसे डीएपी (1350 रुपए), पोटाश (1535 रुपए) और एसएसपी राखड़ खाद (495 रुपए) भी निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराए गए।

बता दें कि क्षेत्र के ही कुछ किसानों ने भानुप्रतापपुर विकासखंड के निजी कृषि केंद्रों पर खाद महंगे दामों में बिकने की शिकायत फोन पर की थी। इसी आधार पर निरीक्षण दल गठित कर कोरर में छापामार कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान दुकानों में लगे पीओएस मशीन और स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। दस्तावेजों और वास्तविक स्टॉक में अंतर पाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि दुकानदार जानबूझकर कालाबाजारी कर रहे थे।

विक्रेताओं को चेताया-कानूनी कार्रवाई करेंगे

CG News: कृषि विभाग ने सभी निजी कृषि विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर विक्रय या जमाखोरी की शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों को भी निर्देश दिए गए कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी तुरंत कृषि विभाग को दें।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों को सही समय पर, सही दर में खाद और बीज उपलब्ध कराना है। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि विभाग की इस तत्पर कार्रवाई से किसानों में राहत की लहर है। साथ ही निजी कृषि विक्रेताओं को भी साफ संदेश गया है कि नियमों की अनदेखी नहीं चलेगी।