4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गांव में भालुओं का आतंक… घर में घुसकर खा रहे गुड़-शक्कर और सामानों की तोड़फोड़ कर मचा रहे तबाही

CG News: गांव में हर दिन किसी न किसी के घर में भालुओं की घुसपैठ हो रही है। इससे लोगों में दहशत है।

गांव में भालुओं का आतंक जारी (Photo source- Patrika)
गांव में भालुओं का आतंक जारी (Photo source- Patrika)

CG News: गांव में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। रात के समय भालुओं का एक दल घरों में घुसकर खाने-पीने की चीजें खा जाता है। सामान की तोड़फोड़ भी की है। बीती रात गांव के रूपेश निषाद के घर में भालू घुस आया। उसने घर में रखे एक टिन तेल के साथ गुड़-शक्कर भी चट कर दिया।

घर के अन्य सामानों को भी तहस-नहस किया। जैसे ही घरवालों को इसकी भनक लगी, उन्होंने शोर मचाया। तब भालू छप्पर तोड़कर जंगल की ओर भाग गया। गांववालों ने बताया कि भालुओं का यह आतंक कई दिनों से जारी है।

CG News: कुछ दिन पहले किसान चंद्रशेखर नेताम खेत में काम कर रहे थे, तब भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन किसी तरह जान बच गई। गांव में हर दिन किसी न किसी के घर में भालुओं की घुसपैठ हो रही है। इससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।