CG News: सिकसोड़ थाना क्षेत्र के पोरोंडी गांव में लोग जान दांव पर लगाकर जोगीधारा नाले को पार करने के लिए मजबूर हैं। पत्रिका ने मंगलवार को इस पर ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की थी। उसी दिन दो युवक इस नाले को पार करते हुए बह गए थे। एक युवक सुरक्षित बच निकला, जबकि दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया। था। 2 दिन बाद चली खोजबीन के बाद गुरुवार को उसकी लाश बरामद की गई।
घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। गौरतलब है कि जोगीधारा नाले पर पुल बनाने की मांग लंबे समय से होती आई है। हल्की बारिश के बाद ही नाले में जल स्तर बढ़ जाता है। बीते दिनों इलाके में जोरदार बरसात के बाद अभी यह नाला पूरे उफान पर चल रहा है। हर साल बारिश के दिनों में आसपास के मुख्य नगरों समेत जिला मुख्यालय से गांव का संपर्क टूट जाता है।
अब हालत ये है कि बच्चे शिक्षा के लिए, तो इलाज के लिए बुजुर्ग इस उफनते नाले को पार करने के लिए मजबूर हैं। पोरोंडी गांव का युवक शत्रुघ्न मंडावी और उसका दोस्त भी मंगलवार को ऐसे ही किसी काम के लिए नाला पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। इस दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। दोस्त तो किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन शत्रुघ्न नहीं निकल पाया। उसकी मौत हो गई।
CG News: हादसे की सूचना मिलते ही सिकसोड़ टीआई रामजी तारमे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें गांव के लोगों ने भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की काफी मदद की। 2 दिन चली सर्चिंग के बाद गुरुवार को उसकी लाश घटना स्थल से एक किमी दूर बरामद की गई है।
हादसे के बाद गांव वालों में जहां अपनों को खोने का दुख-डर है, तो दूसरी ओर प्रशासन समेत स्थानीय नेताओं के खिलाफ रोष भी है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार निवेदन के बाद भी जिम्मेदारों ने जिस तरह पुल बनाने की मांग को नजरअंदाज किया, उसी की वजह से युवक को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। लोगों ने जोगीधारा नाले पर तत्काल एक पुल बनाने की मांग की है।
Published on:
01 Aug 2025 02:14 pm