
सड़क सुविधा (फोटो सोर्स- DPR)
CG News: छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के रजत जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति जारी की गई है। इसी कड़ी में रजत जयंती के विशेष मौके पर क्षेत्रीय लोगों का आवागमन सुगम बनाने के लिए कांकेर जिले की दो सड़कों के निर्माण कार्य हेतु 34 करोड़ 87 लाख 04 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत कार्यों में कांकेर के चारामा-कोरर से गिधाली-रतेडीह-कुर्रूटोला पहुँच मार्ग का पुल-पुलिया सहित 6 किलोमीटर लंबाई का निर्माण कार्य शामिल है, जिसके लिए 10 करोड़ 17 लाख 92 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार अंतागढ़-बेड़मा मार्ग के मजबूतीकरण कार्य के लिए 24 करोड़ 69 लाख 12 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों का आवागमन अधिक सुविधाजनक होगा। सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने से आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
Published on:
27 Jan 2026 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
