5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जोधपुर में छात्रा से टीचर ने कहा था- ‘तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे…’, अब पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

जनवरी में वारदात, दबाव डालकर समझौता कराया, चार माह बाद एफआइआर दर्ज, ढाई माह बाद गिरफ्तार, दो बार निलम्बित किया जा चुका है शिक्षक, सीबीइओ, एसीबीइओ व एक अन्य शिक्षक के खिलाफ जांच जारी

Girl student molested
जोधपुर बोरानाडा थाना, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा थाना पुलिस ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर शादी का प्रस्ताव देने वाले अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को दो बार निलम्बित किया जा चुका है।

सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रकरण में मूलत: भाचरना हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-2 निवासी वरिष्ठ शिक्षक दलपत गर्ग को गिरफ्तार किया गया है। वह जनवरी में थाना क्षेत्र की राउमावि में अंग्रेजी का वरिष्ठ शिक्षक था।

पीड़ित छात्रा पर दबाव

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की शिकयत मिलने के बाद उसे निलम्बित कर ब्लॉक एज्यूकेशन ऑफिस बाप में मुख्यालय कर दिया गया था। सीबीइओ, एसीबीइओ व एक अन्य शिक्षक पर पीड़ित छात्रा पर दबाव डालकर शिकायत वापस लेने का भी आरोप लगाया गया है। इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

छात्रा से कहा था, 'मेरी दो शादी का योग'

छात्रा के पिता ने गत 20 मई को शिक्षक दलपत गर्ग, पंचायत समिति लूनी में सीबीइओ, एसीबीइओ प्रथम, एसीबीइओ द्वितीय व एक अन्य शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि 7 जनवरी को इंटरवल में शिक्षक ने कक्षा में अकेली छात्रा से छेड़छाड़ की थी।

अश्लील इशारे किए

उसने छात्रा से कहा था कि वो उसे अच्छी लगती है। उसके दो पत्नियों का योग है। छात्रा विरोध करते हुए कक्षा से बाहर आ गई थी। 26 दिसम्बर को भी शिक्षक ने घर तक छात्रा का पीछा कर अश्लील इशारे किए थे। 11 जनवरी को छात्रा ने प्राचार्य से शिकायत की थी। प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज के साथ उच्चाधिकारी को भेजे थे।

यह वीडियो भी देखें

शिक्षक को निलम्बित भी किया गया था। शिक्षक ने अन्य शिक्षक वीरमाराम के मार्फत शिकायत वापस लेने का दबाव डाला था। पीड़िता को पंचायत समिति लूनी में सीबीइओ कार्यालय ले गया था, जहां अन्य ने शिकायत वापस लेने का दबाव डाला था। जिस पर शिक्षक को बहाल किया गया था। एफआइआर दर्ज होने पर उसे दुबारा निलम्बित कर दिया गया था।