5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JNVU में चपरासी ने प्रोफेसर बनकर छात्रा से की छेड़छाड़, छात्रा घर जाकर अपने भाई को बुलाकर लाई; फिर जो हुआ

जेएनवीयू में एक चपरासी ने प्रोफेसर बनकर छात्रा से छेड़खानी की।

jnvu news
Photo- Patrika Network

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित वाणिज्य संकाय में शुक्रवार को एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। संकाय के एक चपरासी ने प्रोफेसर बनकर कम्प्यूटर रूम में ले जाकर छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा वापस अपने घर जाकर भाई को लेकर आई। भाई-बहन ने डीन प्रो.सुनील मेहता और विभाग के एचओडी से शिकायत की। डीन और एचओडी ने पूरा मामला कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. ज्ञानसिंह शेखावत को बताया लेकिन मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया।

छात्रा पुराना परिसर स्थित वाणिज्य संकाय में शुक्रवार दोपहर को पहुंची। वह एडमिशन की पूछताछ के लिए आई थी और गलती से प्रथम तल पर स्थित एक विभाग में चली गई। वहां एक चपरासी ने पहले तो उसकी मदद की। उसे डीन ऑफिस में लाकर क्लर्क के साथ बातचीत करवाकर एडमिशन प्रोसेस बता दिया। फिर चपरासी छात्रा को डॉक्यूमेंट कागज पर लिखकर देने के बहाने वापस अपने विभाग लेकर गया। वहां कमरे के अंदर स्थित एक अन्य कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। तब छात्रा भागकर नीचे आ गई और फिर अपने भाई को लेकर वापस कैंपस पहुंची।

मैं एडमिशन के लिए आई हूं और यहां…

छात्रा जब अपने भाई के संग वापस वाणिज्य संकाय पहुंची तो डीन और एचओडी को उलाहना दिया। उसने कहा कि वह पहली बार कॉलेज में एडमिशन के लिए आई है। यहां ऐसा होता है क्या? उसने त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। शिक्षकों ने छात्रा से समझाइश की।

भाई बोला- कौन है प्रोफेसर… बुलाओ

छात्रा और उसके भाई को यह पता नहीं था कि जिसने छेड़छाड़ की है, वह विभाग का एक चपरासी है। उसने अपने आपको प्रोफेसर बताया। छात्रा का भाई भी फैकल्टी में यह कहते हुए आया कि फलां प्रोफेसर साहब को बुलाइए, उसने मेरी बहन के साथ छेड़खानी की है।

मुझे डीन से जानकारी मिली है लेकिन छात्रा ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। लिखित शिकायत मिलते ही चपरासी पर कार्रवाई की जाएगी।

-प्रो. ज्ञानसिंह शेखावत, कार्यवाहक रजिस्ट्रार, जेएनवीयू जोधपुर