जोधपुर से लगातार तीसरी बार विजयी होने पर नव निर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के मतदाताओं का आभार जताया है। मतदाताओं के नाम अपने संदेश में शेखावत ने कहा कि आपने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सेवक निर्वाचित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प पत्र में जोधपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सशक्त हस्ताक्षर दर्ज कराए हैं। आपका यह विश्वास मेरे नए संकल्पों को सिद्ध करने की ऊर्जा बनेगा।
शेखावत ने कहा कि यह जनता-जनार्दन का ही आशीर्वाद है कि झूठ, भ्रम और घृणित प्रचार के प्रहारों के बावजूद मेरा आत्मबल सुरक्षित रहा। जनता ने ही मिथ्या और व्यक्तिगत आक्षेपों का जवाब इस बार भी अपार वोटों से दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हृदय से जोधपुर के प्रत्येक मतदाता का ऋणी हूं, आप सभी मेरे लिए ईश्वर समान हैं। आभार देवतुल्य कार्यकर्ता साथियों का भी, जिनके साथ के बिना किसी भी प्रकार की विजय संभव नहीं। मैं सेवक था, सेवक रहूंगा।
जोधपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़कर लोकसभा चुनाव जीतने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे। उन्होंने दिल्ली में इस सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया। दिल्ली जाने से पूर्व उनके निवास पर बधाइयां देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गजेन्द्र सिंह शेखावत के अभिनंदन के लिए अलग-अलग समाज के लोग पहुंचे। शेखावत अपनी पत्नी नोनद कंवर और दोनों पुत्रियों और पुत्र के साथ दिल्ली पहुंचे है। शेखावत ने कहा कि सभी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। डबल इंजन की सरकार होने से राजस्थान के विकास को गति मिलेगी।
Published on:
06 Jun 2024 10:22 am