5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jodhpur Murder: बेहद शातिर निकला चचेरे भाई का हत्यारा, पुलिस से बचने के लिए रचा था ऐसा ‘खेल’

अशोक सांई की उसके चचेरे भाई खंगारराम ने दो अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते सरिए से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अशोक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

jodhpur murder news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के विवेक विहार थानान्तर्गत मोगड़ा कलां गांव में शनिवार शाम लोहे के सरिए से अपने चचेरे भाई की की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी खंगारराम उर्फ बनाराम (50) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खंगारराम को पकड़ना बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वह मोबाइल फोन को इस्तेमाल नहीं करता था और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए गांव के कच्चे रास्तों से भाग गया था।

पुलिस ने फिर भी सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करते हुए रास्ते का मैप बनाया और करीब 12 गांवों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की। खंगारराम खेतों में फसलों में छिप गया था। वह बड़ी राशि लेकर बाहर भागने की फिराक में था तब चौकस पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुरानी रंजिश में हमला

गौरतलब है कि अशोक सांई की उसके चचेरे भाई खंगारराम ने दो अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते लाठी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अशोक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। खंगारराम ने अशोक की पत्नी और बच्चों को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वे घर में दरवाजा बंद कर छिप गए थे।

यह वीडियो भी देखें

कच्चे रास्ते से बाइक लेकर भागा

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गया और मोबाइल फोन भी उसके पास नहीं था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया।