
फाइल फोटो- पत्रिका
जोधपुर। विवेक विहार थानान्तर्गत गुड़ा बिश्नोइयान गांव स्थित एक मकान में गुरुवार अल सुबह करीब तीन बजे हुए झगड़े में पति ने लोहे की ऐंगल और लाठी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। मां के चिल्लाने पर बचाने आई नाबालिग पुत्री पर भी आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। देर रात आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।
वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार गुड़ा बिश्नोइयान गांव निवासी गुड्डी देवी (35) की हत्या की गई है। पति बीरबलराम ने पहले लाठी और फिर लोहे की ऐंगल से सिर पर वार कर पत्नी की जान ली। बीच-बचाव में आई बेटी निकिता (15) भी घायल हो गई। उसके सिर में चोट आई है और एक हाथ फ्रैक्चर हुआ है। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।
घायल पुत्री निकिता के पर्चा बयान के आधार पर पिता बीरबलराम के खिलाफ पत्नी की हत्या और बेटी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। एम्स से सुबह करीब आठ बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल, थानाधिकारी दिलीप खदाव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गुड्डी देवी की शादी करीब 16-17 साल पहले बीरबलराम से हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। गुड्डी देवी का पीहर भाकरासनी गांव के धतरवालों की ढाणी में है। बुधवार रात पति-पत्नी एक कमरे में सो रहे थे, जबकि बच्चे अलग कमरे में थे। गुरुवार अल सुबह तीन बजे पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बीरबलराम ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर उसने लाठी से पीटना शुरू कर दिया।
गुड्डी देवी के चिल्लाने पर बच्चे जाग गए। बड़ी बेटी निकिता मां को बचाने दौड़ी तो उसने घर में खौफनाक मंजर देखा। उसने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पास रखी लोहे की ऐंगल उठाकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी ने बेटी पर भी वार किए, जिससे उसके सिर में चोट आई और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। निकिता का आरोप है कि कुछ दूरी पर रहने वाले दादा-दादी भी मौके पर आए थे, लेकिन उन्होंने पिता को हमले से नहीं रोका।
यह वीडियो भी देखें
पिता को उग्र हालत में देखकर बच्चे डर गए। दो बच्चे चिल्लाते हुए बाहर भागे और पड़ोस में रहने वाले चाचा को बुलाकर लाए। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था। चाचा ने खून से लथपथ गुड्डी देवी को एम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में घायल निकिता को भी एम्स में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे में आरोपी बीरबलराम को पकड़ लिया गया। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन और ग्रामीण सास-ससुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। संभव है कि शुक्रवार सुबह शव उठाया जाए।
Updated on:
29 Jan 2026 09:05 pm
Published on:
29 Jan 2026 02:16 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
