राजस्थान के जोधपुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महामंदिर में बाल वाटिका के नौनिहालों का जन्मदिन मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या विनीता चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित नवाचार के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों के हर माह में आने वाले जन्मदिन को मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि खेल-खेल में शिक्षा के साथ साथ हर माह जन्मदिन मनाने से बच्चों में आपसी प्रेम भाव, सामुदायिक भावना के साथ आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने शिरकत की। सभी बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहना कर तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
यह वीडियो भी देखें
इसी के साथ कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत मदर्स कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बाल वाटिका प्रभारी अनीता सैनी, पूर्व प्राथमिक शिक्षक पिस्ता, गरिमा राजपुरोहित, रितु टाक, अनीता चौधरी सहित अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीलम कुमारी ने किया।
Published on:
03 Aug 2025 05:26 pm