5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

युवक डूबा, कुछ दिन पहले हुआ था निकाह, दो सुर​क्षित बचाए

- बारिश के दौरान नहाने उतरे थे तीन दोस्त, दो की जान बचाई

murid khan 11
मुरीद खान

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थानान्तर्गतमोकलावास गांव स्थित अरना झरना के जलाशय में शुक्रवार को नहाने उतरा एक युवक डूब गया। दो अन्य दोस्तों को वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृतक का कुछ दिन पहले ही निकाह हुआ था।

सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बीच तीन दोस्त घूमने के लिए दोपहर में अरना झरना पहुंचे, जहां बारिश के बीच झरना चल रहा था, जो नीचे स्थित कुंड में गिरता है।

तीनों दोस्त पानी को देख नहाने के लिए जलाशय के पानी में उतर गए। इस दौरान पानी का बहाव काफी तेज होने से तीनों युवक बहने लगे। कुंड के किनारे मौजूद लोग बचाने के लिए कुंड में उतरे।

कुछ ही देर की मशक्कत के बाद उन्होंने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि मूलतः बाड़मेर जिले में रावतसर हाल केरू में सुनारों की प्याऊ निवासी मुरीद (23) पानी के बहाव में बह गया और कीचड़ या झाड़ियों में फंस गया।

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास के बाद मुरीद को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक ट्रक चालक था। सुरक्षित बाहर निकलने वाले दोनों दोस्त मौके पर नहीं मिले।