जोधपुर.
जिले की ओसियां थाना पुलिस ने भैरूसागर में मोटरसाइकिल सवार युवक व नाबालिग से 99.48 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की। इनसे पूछताछ के बाद ड्रग्स सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों व वांछितों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत, भैरूसागर में ट्रैक्टर एजेंसी के सामने गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लड़के पुलिस को देख घबरा गए। दोनों बाइक घूमाकर भागने लगे। थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने पीछा कर मोटरसाइकिल रोककर दोनों लड़कों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 98.48 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर तापू गांव निवासी पवन कुमार पुत्र हरजीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसके नाबालिग साथी को संरक्षण में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मांगीलाल से एमडी ड्रग्स लेकर आने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने संभाविता ठिकानों पर दबिश देकर डाबड़ी गांव निवासी मांगीलाल बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया।
वृत्ताधिकारी (ओसियां) जब्बरसिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर नाबालिग को बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया। जबकि अन्य दोनों रिमाण्ड पर हैं। भोपालगढ़ थानाधिकारी मांगीलाल जांच कर रहे हैं।
Published on:
30 Jul 2025 11:20 pm