खेलों में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाली राजस्थान की बालिकाओं के लिए खुशखबर है। राजस्थान की जिन बालिकाओं की उम्र चौदह से बीस वर्ष के बीच है, उनके खेलने, कोचिंग, रहने, भोजन, नाश्ते व खेल सामग्री का पूरा खर्च राजस्थान सरकार वहन करेगी। इसके अलावा पढाई का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए राजधानी जयपुर, भरतपुर व उदयपुर में बालिकाओं के लिए बालिका आवासीय खेल संस्थान स्थापित किए गए हैं। राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट के बिंदु संख्या 33 में इसकी घोषणा की थी।
छात्राओं को प्रवेश चयन स्पर्धा के आधार पर दिया जाएगा। जिन बेटियों ने पिछले दो साल में अधिकृत प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर पदक जीते हैं, उनको चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। जयपुर के लिए एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, कबड्डी की चयन स्पर्धा 30 जून 2025 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में प्रातः 8:00 बजे से होगी। इसी प्रकार भरतपुर के लिए एथलेटिक्स, कुश्ती, हॉकी, कबड्डी की चयन स्पर्धा भी 30 जून 2025 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगी। उदयपुर में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, जूडो, कबड्डी व बास्केटबॉल की चयन स्पर्धा महाराणा भूपाल स्टेडियम गांधी ग्राउंड चेतक सर्किल उदयपुर में 26 जून 2025 को प्रातः 8:00 बजे से होगी। चयन के लिए बैट्री टेस्ट, फिटनेस व संबंधित खेल की स्पर्धा होगी। अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों की आयु सीमा बालिका वर्ग में 14 से 20 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। खिलाड़ी झुंझुनूं, सीकर, चूरू, अलवर सहित पूरे राजस्थान में कहीं की भी शामिल हो सकती है। खिलाड़ी को अपने साथ सभी जरूरी मूल दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे। आयोजन के दौरान खिलाड़ी के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित खिलाड़ी की स्वयं/अभिभावक की जिम्मेदारी होगी। आवासीय बालिका खेल संस्थान में अविवाहित बालिकाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा।
राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बेटियों के लिए यह अच्छा मौका है। कोच सुभाष योगी ने बताया कि इसका फायदा शेखावाटी की बेटियों को ज्यादा होगा। पूरे राजस्थान में झुंझुनूं व चूरू में खेलों का शानदार माहौल है।
Published on:
25 Jun 2025 12:34 pm