झुंझुनूं। जिले के एक गांव में एक सिरफिरे युवक ने I Love You नहीं बोलने पर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक ने खुद जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक प्रमोद कुमार मेघवाल कुछ दिन पहले भी युवती के घर जाकर धमकी दी थी।
जानकारी के अनुसार युवती उस समय घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध और शोर मचाने की चेतावनी देने पर आरोपी वहां से चला गया।
कुछ समय बाद जब युवती अपने पिता के लिए खेत में खाना लेकर जा रही थी, तो रास्ते में आरोपी ने रोक लिया। वह बातचीत के लिए दबाव डालने लगा। मना करने पर आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर युवती की गर्दन पर रख दिया और फिर सिर, गर्दन, कंधे, पेट, पीठ, हाथ और सीने पर कई वार कर दिए। युवती की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे बचाया। वहीं, घटना के बाद आरोपी ने भी मौके पर ही विषाक्त खा लिया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मोबाइल एफएसएल टीम सीकर व एमआईयू चिड़ावा के साथ साक्ष्य जुटाए। युवती के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार इलाज पूर्ण होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
05 Aug 2025 08:34 pm