4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झुंझुनूं में प्रशासन ने वर्षों पुरानी हवेली को किया ध्वस्त, जर्जर हो चुकी मकानों-हवेलियों पर कार्रवाई शुरू

झुंझुनूं में नगर पालिका प्रशासन की ओर से जर्जर हो चुकी मकानों-हवेलियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

jhunjhunu news
Photo- Patrika Network

झुंझुनूं के चिड़ावा शहर में शनिवार को पालिका प्रशासन की ओर से जर्जर हो चुकी मकानों-हवेलियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिशाषी अधिकारी रोहित मील के निर्देश पर जेईएन आकाश जांगिड़ के नेतृत्व में चिड़ावा कॉलेज और सेखसरिया स्कूल के बीच वर्षों पुरानी हवेली को ध्वस्त किया गया।

करीब डेढ़ घंटे चली कार्रवाई में जेसीबी की मदद से हवेली को ढ़हाया गया। जिसके मलबे को ट्रेक्टर-ट्रॉली में डालकर निस्तारित किया गया। पालिका दस्ते ने एहतियात के तौर पर हवेली के पास के रास्ते को बंद रखा।

जेईएन जांगिड़ ने बताया कि पालिका के सर्वे में शहर के करीब नौ पुराने भवन-हवेलिया जर्जरवस्था में मिले। जिससे बरसात के मौसम में हादसे की आशंका लग रही थी। ऐसे में हवेली-मकान मालिकों को स्वयं के स्तर पर जर्जरावस्था के भवन को ध्वस्त करने के नोटिस जारी किए थे। जिसकी समयावधि पूर्ण होने के बाद चिह्नित मकान-हवेलियों को ढ़हाने की कार्रवाई शुरू की गई।

जेईएन जांगिड़ ने बताया कि सर्वे में सुलतानियां हवेली मैन मार्केट रोड, सेहीरामका की हवेली चिड़ावा कॉलेज रोड, शांति नर्स के मकान के पास स्थित हवेली, डाकोता का मोहल्ला जुमा मस्जिद के पास मकान, प्रेम-भानीराम का मकान, मोहनलाल-विनोद कुमार सहल का मकान पूनियां काम्प्लेक्स के पास, गौशाला के पीछे हवेली, शनि मंदिर के पास मकान, तमोर गौड़ की हवेली को चिन्हित किया गया था। पालिका दस्ते में जमादार विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य शामिल थे।