Road Accident in Jhunjhunu: पिलानी-चिड़ावा सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह श्रीधर विश्व विद्यालय के समीप एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पिलानी थाना क्षेत्र के गांव डुलानिया के निवासी थे। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पिलानी थाना पुलिस अधिकारी महावीर सिंह ढाका ने बताया कि डुलानिया गांव निवासी संदीप (23 वर्ष), पुत्र रिशाल मेघवाल, और मुकेश कुमार (22 वर्ष), पुत्र दारासिंह मेघवाल, बाइक पर सवार होकर पिलानी से चिड़ावा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक श्रीधर विश्व विद्यालय के पास पहुंची, चिड़ावा की ओर से आ रही एक ब्रेजा कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के राहगीरों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को चिड़ावा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद संदीप को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मुकेश की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे झुंझुनूं के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजन विशाल सिंह ने ब्रेजा कार चालक, ईक्तारपुवरा निवासी लोकेश सिंह शेखावत, के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटना का कारण बनने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
02 Aug 2025 05:22 pm