4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Decoy Operation: खंडहर में कर रहे भ्रूण लिंग जांच, 50 से 80 हजार में तय होता था सौदा, यूं आए गिरफ्त में

हरियाणा की पीसीपीएनडीटी सेल ने राजस्थान सीमा क्षेत्र में चल रही अवैध भ्रूण लिंग जांच की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं जिले के शिमला गांव स्थित एक खंडहर मकान में दबिश देकर मुख्य आरोपी रवि सिंह सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

Decoy Operation: राजस्थान में भ्रूण लिंग जांच पर रोक होने के बावजूद अवैध जांच के मामले बढ़ते जा रहे हैं। झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र में हरियाणा की पीसीपीएनडीटी सेल जांच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। हरियाणा की पीसीपीएनडीटी सेल ने राजस्थान सीमा क्षेत्र में चल रही अवैध भ्रूण लिंग जांच की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं जिले के शिमला गांव स्थित एक खंडहर मकान में दबिश देकर मुख्य आरोपी रवि सिंह सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से कुल 26 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

50 हजार में तय हुई जांच

हरियाणा के नारनौल पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एक डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के तहत डिकॉय महिला को पहले नारनौल के बदोपर गांव लाया गया, जहां दलाल अमित व उमेश के बीच भ्रूण जांच के लिए 50 हजार रुपए का लेनदेन हुआ। इसके बाद उमेश ने सरकारी अस्पताल में कार्यरत भरत से संपर्क किया। भरत ने भैसावता कलां निवासी रवि सिंह से सम्पर्क कर भ्रूण कर जांच की बात की। इसके बाद रविसिंह पोर्टेबल मशीन लेकर शिमला पहुंचा। शिमला गांव में केबिल ऑपरेटर उमेश के कार्यालय में जांच की व्यवस्था की। वहां डिकॉय महिला की भ्रूण लिंग जांच की गई। जांच पूरी होते ही टीम ने कार्रवाई शुरू की और भरत व उमेश को मौके से दबोच लिया।

पोर्टेबल जांच मशीन को छिपाया

पूछताछ में आरोपियों ने रवि सिंह के बारे में बताया। इस पर सिंघाना थाने के एएसआई रामपत यादव टीम के साथ रवाना हुए और भैसावता कलां स्थित फार्म हाउस से रवि सिंह को गिरफ्तार किया गया। पोर्टेबल मशीन को आरोपियों ने छिपा दिया है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से उमेश के पास से 13 हजार व रविसिंह के पास से 13 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। शेष राशि की तलाश जारी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सिंघाना पुलिस थाने लाया गया। कार्रवाई की सूचना झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को दी गई, जिनके निर्देश पर आरसीएचओ दयानंद जांगिड़ व पीसीपीएनडीटी समन्वयक आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में सहयोग किया।

मुख्य आरोपी पर पहले से दर्ज हैं चार मामले

पीसीपीएनडीटी के समन्वयक आनंद कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि सिंह पर भ्रूण लिंग जांच के पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। फिलहाल पोर्टेबल मशीन की बरामदगी और फरार आरोपी की तलाश जारी है।