झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरा युवक पिछले तीन-चार दिन से बंदूक लेकर घूम रहा है। उसे जहां भी कुत्ता नजर आता है, वह उसकी गोली मारकर हत्या कर देता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उसने अब तक 25 से अधिक कुत्तों की हत्या कर दी है। पिछले तीन चार दिन से इस घटनाक्रम से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ इलाके के कुमावास गांव में कुत्तों की हत्या का यह क्रम 2 और 3 अगस्त से शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक सवार दो युवक कुत्तों का पीछा कर रहे है। इसमें पीछे बैठे युवक के हाथ में बंदूक है। वहीं वीडियो में कई गलियों में कुत्तों की क्षत-विक्षप्त शव भी पड़े नजर आ रहे है। इधर मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज मामले में कुत्तों की हत्या का आरोपी श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया निवासी डुमरा बताया है। पुलिस के अनुसार 2 अगस्त को कुत्तों ने आरोपी की भेड़ बकरियों पर हमला कर मार दिया था। जिससे नाराज हो आरोपी श्योचंद ने 3-4 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उधर, हमीरी कलां की पूर्व सरपंच सरोज झाझरिया का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने दो दिन में 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या की है। जिसके चलते अब गांव में कुत्ते भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं गांव वालों का कहना है कि कुत्तों ने 30-40 भेड़ बकरियों का शिकार कर लिया, इसलिए कुत्तों को मारा है।
Updated on:
06 Aug 2025 05:32 pm
Published on:
06 Aug 2025 05:27 pm