7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Trains Cancelled: लखनऊ-कानपुर रेल यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत! कई ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला

Trains Cancelled: लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई अन्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

Major Disruption Lucknow Kanpur Rail Services Multiple Trains Cancelled Diverted, Trains Cancelled: लखनऊ-कानपुर रेल यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत! कई ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला
लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित, कई ट्रेनें रद्द और मार्ग परिवर्तित

Trains Cancelled: लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ा झटका लगा है। गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते, ट्रेनों का शेड्यूल पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई अन्य ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं।

मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है

लखनऊ मंडल के लखनऊ-कानपुर रेल खंड पर जैतीपुर स्टेशन पर गैर-अंतरबद्ध कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

ट्रेनों का निरस्तीकरण:

  • गाड़ी संख्या 01823/01824, 05380, 05379, 14124, 14123, 04297, 04296 और 12180/12179 को 12 अगस्त, 13 अगस्त और 14 अगस्त को रद्द कर दिया गया है।

मार्ग परिवर्तन:

  • गाड़ी संख्या 12589 का मार्ग बदलकर गोरखपुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-प्रयाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09418 का मार्ग बदलकर पं.दीनदयाल उपा.जं.-मिर्ज़ापुर -प्रयागराज -कानपुर सेंट्रल कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09405 का मार्ग बदलकर कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपा.जं. कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09112 का मार्ग बदलकर गोरखपुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-प्रयाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल कर दिया गया है।