7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झांसी में बाढ़ का खतरा: माताटीला बांध के 20 गेट खोले, लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा

बेतवा नदी नदी लगातार बारिश के कारण झांसी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। माताटीला बांध के 20 गेट खोलकर लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

Jhansi on Flood Alert Matatila Dam Gates Opened Water Levels Rise, झांसी में बाढ़ का खतरा: माताटीला बांध के 20 गेट खोले, लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा
बेतवा नदी उफान पर: झांसी में बाढ़ की चेतावनी, माताटीला बांध से पानी छोड़ा गया

झांसी और मध्य प्रदेश के विदिशा समेत बेतवा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। इस स्थिति को देखते हुए रविवार को माताटीला बांध के 20 गेट खोल दिए गए। देर रात तक बांध से 2.74 लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा जा रहा था।

निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी

पानी के बहाव में तेजी आने की उम्मीद है। इसको देखते हुए निचले इलाकों के लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

बांधों का जलस्तर बढ़ा

माताटीला बांध का जलस्तर 306.96 मीटर बनाए रखने के लिए बांध के गेटों को खोला गया। शाम को बहाव में तेजी आने पर गेट की ऊंचाई बढ़ाकर 10 फुट कर दी गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अगस्त में माताटीला बांध को 306.81 मीटर तक भरा जाएगा।

सुकुवां-ढुकुवां बांध से भी पानी छोड़ा गया

माताटीला बांध से पानी छोड़ने के बाद सुकुवां-ढुकुवां बांध के ऊपर से भी बहाव आरंभ हो गया। पारीछा बांध और लहचूरा बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं। सिंचाई अभियंताओं का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक सुकुवां-ढुकुवां से पानी का बहाव जारी रहेगा।