6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झालावाड़ स्कूल हादसा: बालाजी मंदिर में पूजा कर घायल बच्चों के लिए मांगी दुआ, निर्मल चौधरी ने मृतकों के परिजनों को दिए एक-एक लाख

Jhalawar School Roof Collapse: इसके साथ ही घायल बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

photo - Patrika

Nirmal Choudhary Donation: हाल ही में झालावाड़ के एक स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया। स्कूल भवन की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए। इस घटना के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे।

निर्मल चौधरी ने मंगलवार को पिपलोदी गांव जाकर मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि अपने साथियों के सहयोग से प्रदान की। इसके साथ ही घायल बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इससे पहले, कांग्रेस नेता ने भी कामखेड़ा बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "बालाजी महाराज सभी बच्चों को सुरक्षित रखें, यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है।"
निर्मल चौधरी ने समाजसेवियों और भामाशाहों से भी आगे आकर पीड़ित परिवारों की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा, "सरकार और प्रशासन सिर्फ खोखली घोषणाएं करते हैं, जबकि ज़रूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंचती। अब समाज को ही आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी।"

यह हादसा केवल एक त्रासदी नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था और सरकारी निगरानी पर बड़ा सवाल है। जरूरत है कि इस घटना से सबक लेते हुए स्कूलों की सुरक्षा पर गंभीरता से काम हो।