4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्नातक प्रथम वर्ष में कल तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

- सीटें कम आवेदन अधिक

झालावाड़.सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ाई गई है। अब आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 जुलाई तक कर दी है। इससे पहले दो बार इसकी तिथि बढ़ाई गई थी। आवेदन 3 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जबकि 5 जुलाई को कॉलेजों में आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद 7 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन और 11 जुलाई विद्यार्थी कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकते हैं। 14 जुलाई को प्रवेश लेने वाले छात्रों की प्रथम सूची जारी की जाएगी। 15 जुलाई को वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन होगा। जबकि 16 जुलाई से अध्ययन का कार्य शुरू होगा। एसएसओ आईडी से होगा आवेदन- महाविद्यालय में स्नातक कला प्रथम वर्ष,विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय में रिक्ट सीटों पर विद्यार्थियों को ई-मित्र पर जाकर एसएसओ आईडी से आयुक्तालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रथम वरियता सूची और प्रतीक्षा सूची जारी होने के बाद विद्यार्थियों को महाविद्यालय में व्यक्तिश: उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा।

स्वयं चेक करें-

प्रवेश प्रभारी डॉ. अल्का बागला ने बताया कि प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी सावधानी रखकर ऑनलाइन आवेदन करें,स्वयं का नाम, माता-पिता के नाम की स्पिलिंग व मोबाइल नंबर आदि स्वयं चेककर ही सबमिट करें। कोई भी गलती होने पर बाद में विद्यार्थियों को बहुत परेशानी होती है।

पीजी कॉलेज में इतने आए आवेदन

कॉर्स सीट आवेदन आए

बीए 1000 2594

बीकॉम 100 104

बीएससी 176 435

बीएसी मेथ 88 135

ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन-

सभी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तीन जुलाई अंतिम तिथि कर दी गई है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी तीन जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा वरियता सूची में स्थान प्राप्त होने पर महाविद्यालय में ही दस्तावेज सत्यापन के लिए 11 जुलाई को विद्यार्थी को उपस्थित होना होगा।

डॉ.फूलसिंह गुर्जर, प्राचार्य राजकीय पीजी कॉलेज, झालावाड़।