झालावाड़.कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की कट ऑफ सूची जारी कर दी। सूची में पिछले साल की अपेक्षा इस साल कट ऑफ अधिक रही है। कला वर्ग और वाणिज्य वर्ग की अपेक्षा विज्ञान वर्ग में कटऑफ अधिक रही है। सर्वाधिक कट ऑफ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की रही है। यहां पर सामान्य श्रेणी बालिकाओं को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भी दाखिला नहीं मिला है। यहां सामान्य की कटऑफ 91.40 प्रतिशत रही। हालांकि ईडब्लूएस सामान्य श्रेणी की कट ऑफ सबसे कम 59.60 प्रतिशत रही है। यहां सीटें कम होने व आवेदक ज्यादा होने से कई विद्यार्थियों के नियमित अध्ययन करने का सपना पूरा नहीं हो सका। हालांकि यह प्रथम सूची जारी हुई है। प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी थी गई है। जिसमें अभी 1 से 2 प्रतिशत तक कट ऑफ गिरी है।
वर्ग लड़के लड़कियां
सामान्य 87 91.40
ईडब्ल्यूएस 59.60 73.40
ओबीसी 78.80 83.20
एससी 73.00 77.00
एसटी 78.40 81.40
एमबीसी 79.20 80.20
बीकॉम
सामान्य 76.60 82.20
ईडब्ल्यूएस 49.80 64.40
ओबीसी 61.80 60.20
एससी 41.80 52.00
एसटी 74.40 67.80
एमबीसी 53.00 69.00
बीएसी गणित
सामान्य 87.00 87.60
ईडब्ल्यूएस 75.00 72.40
ओबीसी 79.40 79.00
एससी 71.60 66.60
एसटी 67.20 75.80
एमबीसी 71.60 85.20
बीएससी विज्ञान
सामान्य 84.00 87.80
ईडब्ल्यूएस 75.00 80.00
ओबीसी 80.00 82.00
एससी 72.60 76.80
एसटी 72.60 80.20
एमबीसी 79.60 80.80
- राजकीय पीजी कॉलेज के समग्र प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर वीपी सिंह ने बताया कि छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भिजवाई गई है। प्रवेश चाहने वाले छात्र जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया था। उनमें प्रथम 1000 छात्रों का वरीयता सूची में स्थान आया है। जबकि 2000 छात्र लगभग प्रतीक्षा सूची में शामिल किए गए हैं। जो भी विद्यार्थी प्रवेश चाहते हैं। वे सभी अपने मूल दस्तावेज एवं ईमित्र से बधाई संदेश लेकर के महाविद्यालय में उपस्थित हो।
जिन विद्यार्थियों का सूची में नाम आया है उन्हे डॉक्यूमेंट प्रमाणीकरण के बाद ई मित्र पर जाकर के शुल्क जमा करने पर ही वे आगे की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। शुल्क जमा करने और डॉक्यूमेंट प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 11 जुलाई रखी गई है।
- स्नातक प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर हमीद अहमद ने बताया कि विद्यार्थियोंको अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना महाविद्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी मार्कशट, टीसी आदि प्रमाणित करवा कर ई मित्र पर शुल्क जमा करवाएं। बीए प्रथम वर्ष प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर अलका बागला ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतीक्षा सूची एवं वरीयता सूची के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटर्स पर जाकर विद्यार्थी अपने दस्तावेजों का प्रमाणीकरण करवाई और उसके बाद प्राप्त रसीद के आधार पर ईमित्र में जाकर शुल्क जमा करवाए जो छात्र.छात्राएं शुल्क जमा नहीं करवाएंगे उनका प्रवेश अधिकार अपने आप समाप्त हो जाएगा।
कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश की कट ऑफ जारी कर दी गई है। जिले के असनावर, अकलेरा कॉलेज में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है। इन दोनों महाविद्यालयों पर भी सभी नियम उसी प्रकार लागू होंगे, जिस तरह से पीजी कॉलेज व अन्य कॉलेज में है। जिन विद्यार्थियों का प्रथम सूची में नाम आ गया है वो समय पर सभी प्रक्रिया पूर्ण करवाकर जल्द ई-मित्र पर फीस जमा करवाएं।
Published on:
08 Jul 2025 10:56 am