mp news: पुलिस मुख्यालय से सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर स्तर के उन सभी पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए हैं। जो किसी एक थाने में चार साल से ज्यादा समय से तैनात है। ऐसे अफसरों को भी हटाने को कहा गया है जिन्हें बार-बार एक ही थाने में पोस्टिंग दी गई है। इस आदेश के पहले ही झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 36 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया था। उनके इस कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सराहना की है। (Transfer of policemen)
एसपी ऑफिस झाबुआ ने बताया कि दरअसल हर महीने सालों से एक ही थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलती हैं। जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर करने को कहा गया है। हालांकि झाबुआ एसपी ने इसके पूर्व ही ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनवा ली थी।
इनमें 2 सब इंस्पेक्टर, 5 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षक और 21 आरक्षकों की जानकारी सामने आई थी। इन सभी को अन्य थानाक्षेत्र में पोस्टिंग दी गई है। इससे न केवल शिकायते रुकेगी, बल्कि पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी।
हमारे जिले में जिन पुलिसकर्मियों को एक ही स्थान पर चार साल से ज्यादा समय हो गया था, पुलिस मुख्यालय से मिले दिशा निर्देशों के अनुरुप उनका स्थानांतरण किया गया है। पद्म विलोचन शुक्ल, एसपी, झाबुआ
Updated on:
17 Jun 2025 11:05 am
Published on:
15 Jun 2025 10:22 am