Jhabua road accident: एमपी के झाबुआ में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (dr mohan yadav) ने दोपहर में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है। इधर, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुखी हैं। उन्होंने भी प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister's National Relief Fund) से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने बुधवार शाम को एक्स पर शोक संदेश जारी किया है। पीएम ने एक परिवार के 9 सदस्यों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि झाबुआ में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कोष से 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। घायलों की 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सहायता राशि का ऐलान किया है। दोपहर में मोहन यादव ने एक्स पर लिखा था कि झाबुआ जिले के सजेली रेलवे फाटक पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों के काल-कवलित होने और दो लोगों के घायल होने के समाचार से हृदय अत्यंत व्यथित है। मृतकों के निकटतम वैध वारिसों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। !! ॐ शांति !!
बुधवार की सुबह जिसके भी सामने यह मंजर आ गया था, वो बेहद खौफनाक था। अब वे इस दृष्ट को कभी नहीं भूल पाएंगे। पहली बार देखते ही कई लोगों की आंखों में पानी आ गया था। क्योंकि इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की जान चले गई। बताया जा रहा है कि झाबुआ जिले के संजेली रेलवे फाटक पर यह दुर्घटना हुई है। रेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण और डायवर्सन न होने के कारण यह हादसा हुआ है। प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबने से एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने दम तोड़ दिया। यह पूरा परिवार थांदला में आयोजित एक शादी समारोह से वापस आ रहा था। हादसा इतना भीषण था कि बुलडोजर की सहायता से ट्रक के नीचे दबे शवों को निकाला गया।
बुधवार की सुबह झाबुआ जिले में सीमेंट से लदा ट्रक एक वैन पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ला के मुताबिक मृतकों में पांच नाबालिग भी हैं। ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज को पार कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ गया और वो बगल से गुजर रही वैन के ऊपर पलट गया। वे सभी भावपुरा में एक विवाह समारोह से मेघनगर तहसील के अपने पैतृक गांव शिवगढ़ महुदा लौट रहे थे। घायलों को थांदला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, इस हादसे से दुखी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। सिंघार ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं ने कई लोगों की जान ले ली थी। प्रशासन की एक छोटी-सी लापरवाही ने कई जान ले ली, क्या सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी? सरकार तत्काल कार्यरत निर्माण कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करे और मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा दें।
Published on:
04 Jun 2025 06:30 pm