6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के वाहन को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, चालक गिरफ्तार

Jhabua Collector Neha Meena Car Accident : हादसा उस समय हुआ, जब कलेक्टर मीणा की गाड़ी उनके बंगले से बहर निकलकर सड़क पर आई ही थी। अचानक पीछे से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

झाबुआ

Faiz Mubarak

Jul 28, 2025

Jhabua Collector Neha Meena Car Accident
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के वाहन को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर (Photo Source- Patrika Input)

Jhabua Collector Neha Meena Car Accident :मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला कलेक्टर नेहा मीना सोमवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार होने से बच गईं। दरअसल, कलेक्ट्रेट जाते समय उनकी गाड़ी को एक तेज रफ्तार डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, ये हादसा उस समय हुआ, जब कलेक्टर मीणा की गाड़ी उनके बंगले से बहर निकलकर सड़क पर आई ही थी। अचानक पीछे से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त कलेक्टर नेहा मीणा हादसे का शिकार गाड़ी में ही मौजूद थीं।

हादसा सुबह करीब 10 बजे से पहले उस समय हुआ, जब कलेक्टर नेहा मीना अपने दफ्तर जाने के लिए अपने बंगले से निकली थीं। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कलेक्टर मीणा की गाड़ी का भी नियंत्रण खो गया और वो सड़क के बीचो-बीच स्थित डिवाइडर पर चढ़ते हुए बीच में लगे पोल से जा टकराई। गनीमत रही कि, हादसे में कलेक्टर नेहा मीणा, उनके सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक हादसे में सुरक्षित बच गए।

चालक गिरफ्तार, डंपर जब्त

आधिकारिक सूचना के अनुसार, हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डंपर भी जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।