4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BJP नेता समेत दो को उम्रकैद, 25 साल पुराने हत्या मामले में अदालत ने सुनाया फैसला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की अदालत ने 25 साल पुराने हत्या के मामले में मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह विद्यार्थी और उनके सहयोगी प्रमोद सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

jaunpur police
PC: AI

Jaunpur: मामला सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव का है जहां साल 2000 में किसान जनार्दन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी अजय कुमार सिंह को 2011 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।

क्या हुआ था 25 साल पहले

मामले की शुरुआत उस समय हुई जब गांव के अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उसका भाई देवेंद्र सिंह चार दिन पहले इटौरी बाजार गया था, जहां सोनिकपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही विजय सिंह विद्यार्थी और उनके भाई अजय सिंह नाराज हो गए।

यह भी पढ़ें: पारिवारिक कलह का खौफनाक अंजाम! युवक ने मां और दो बच्चों को गोली से उड़ाया, खुद भी की आत्महत्या

तीन अक्टूबर 2000 की शाम, जब जनार्दन सिंह भतीजे के साथ बाजार की तरफ से लौट रहे थे तभी दो बाइकों पर सवार अजय कुमार सिंह, विजय सिंह विद्यार्थी और प्रमोद कुमार सिंह ने उन पर हमला कर दिया और जनार्दन सिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

अजय सिंह को पहले ही मिल चुकी है सजा

घटना के बाद पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मुकदमे के दौरान विजय सिंह विद्यार्थी और प्रमोद सिंह फरार हो गए थे, जिसके चलते उनकी फाइल को अलग कर दिया गया था और अजय सिंह के खिलाफ सुनवाई पूरी कर उसे 2011 में उम्रकैद की सजा दी गई थी। सालों बाद विजय और प्रमोद अदालत में पेश हुए जिसके बाद फिर से मामले की सुनवाई शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह के बेटे से नेता प्रतिपक्ष तक; पढ़िए सत्ता-प्रेम-परिवार के संघर्षों से गढ़ी अखिलेश यादव का सियासी सफर

विजय और प्रमोद को भी उम्रकैद और जुर्माना

मंगलवार को जिला न्यायालय ने उपलब्ध गवाहों और सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को दोषी पाया और जनार्दन सिंह की हत्या के लिए उन्हें उम्रकैद की सजा के साथ-साथ जुर्माना भी ठोका।