Jaunpur news: मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज रविवार को अपने पैतृक गांव करखियांव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने खेत में खुद धान की रोपाई कर सभी को चौंका दिया। खेत में काम करती उनकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील अंतर्गत करखियांव गांव में अपने परिवार के साथ रहती हैं। रविवार को मौसम सुहावना देख वह खेतों की ओर निकल पड़ीं और गांव की महिलाओं व सहेलियों के साथ धान की रोपाई में जुट गईं। सांसद को खेत में काम करते देख गांववालों और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी सादगी और जमीन से जुड़ाव की जमकर सराहना की।
लोगों ने उन्हें "सच्चा जनप्रतिनिधि" बताते हुए वीडियो को खूब शेयर किया। प्रिया सरोज का यह कदम न केवल उनके संसदीय क्षेत्र में बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
Published on:
21 Jul 2025 06:41 pm