CG News: छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर में कोल इंडिया अंतर्गत पेंशन योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। कोल मुख्यालय कोलकाता ने योजना से जुड़े सदस्यों के लिए नए पीवीसी मेडिकल कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्ड में लाभार्थी से संबंधित सभी जरूरी चिकित्सकीय जानकारी भी डिजिटल फॉर्मेट में संलग्न रहेगी।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशन योजना से जुड़े सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके पति-पत्नी को कुछ आवश्यक दस्तावेज 1 से 31 अगस्त के भीतर भेजने होंगे। इन दस्तावेजों को ईमेल या व्यक्तिगत रूप से कोल इंडिया मुयालय में जमा किया जा सकता है। पीवीसी मेडिकल कार्ड से मेडिकल सुविधाओं में तेज और सटीक पहचान हो सकेगी, कार्ड की लंबी उम्र और मजबूती और पुरानी कागजी कार्ड प्रणाली से छुटकारा मिल जाएगा।
Updated on:
04 Aug 2025 05:07 pm
Published on:
04 Aug 2025 05:06 pm