4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ, श्रमिक बच्चों को मिलेगा नि:शुल्क आवासीय अध्ययन

CG News: जशपुरनगर जिले में श्रमिक परिवारों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए श्रम विभाग द्वारा ऽअटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ किया गया है।

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ(photo-patrika)
अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में श्रमिक परिवारों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए श्रम विभाग द्वारा ऽअटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के पहले दो बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा छठवीं में प्रवेश दिलाकर बारहवीं तक की शिक्षा आवासीय विद्यालयों में नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

CG News: नि:शुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध

जशपुर के श्रम पदाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उन छात्र-छात्राओं को मिलेगा जो कक्षा पांचवीं में अच्छे अंक प्राप्त कर मेरिट के टॉप-10 में स्थान प्राप्त करेंगे और कोरम समितियों द्वारा चयनित किए जाएंगे।

चयनित विद्यार्थियों को सभी प्रकार की शुल्क माफ करते हुए प्रवेश शुल्क, शैक्षणिक शुल्क, गणवेश, पुस्तकें, छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि श्रमिक का नाम भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में कम से कम एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत हो तथा बच्चा कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए पात्र हो। योजना केवल प्रथम दो बच्चों पर लागू होगी।

यह करें संलग्न

आवेदन के साथ जीवन्त श्रमिक पंजीयन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, पूर्व कक्षा में उत्तीर्णता की अंकसूची, वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की टी.सी. (केवल प्रवेश के लिए), जाति प्रमाण पत्र तथा छात्र व छात्रा का आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन श्रमिक स्वयं श्रमेव जयते मोबाइल ऐप कर सकते हैं। जनपद पंचायत पर कार्यरत श्रम संसाधन केंद्र या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।