गलियारा से लेकर वार्डो के अंदर भी पानी जा चुका है। जिससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पतालीन स्टाफ भी परेशान हो रहा है। बताया जा रहा है कि पानी निकासी की व्यवस्था की अनदेखी के चलते ये बदहाली का मंजर यहां देखने को मिल रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ सालों पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। नई बिल्डिंग के लिए शासन के द्वारा करोड़ों रुपए दिए हैं। सीजीएमएससी के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से भवन निर्माण कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार के द्वारा निर्माण में भारी लेटलतीफी की जा रही है। निर्माण कार्य की अवधि खत्म हुए कई माह हो चुके हैं लेकिन आज भी बिल्डिंग अपूर्ण है। अगर नई बिल्डिंग बन चुकी होती तब भी ये नौबत नहीं आती।
Published on:
24 Aug 2024 01:14 pm