4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हिरासत में हिंसा! पुलिस अभिरक्षा में मारपीट, थाना प्रभारी लाइन अटैच, ASI सस्पेंड

CG ASI Suspended: जांजगीर-चांपा जिले में बम्हनीडीह थाने में पुलिस अभिरक्षा में मारपीट करने वाले थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को लाइन अटैच किया गया हैCG ASI Suspended: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बम्हनीडीह थाने में पुलिस अभिरक्षा में मारपीट करने वाले थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को लाइन अटैच किया गया है, तो वहीं मारपीट करने वाले एएसआई सुनील टैगोर को एसपी विजय कुमार पांडेय ने सस्पेंड कर दिया है।

हिरासत में हिंसा! पुलिस अभिरक्षा में मारपीट(photo-patrika)
हिरासत में हिंसा! पुलिस अभिरक्षा में मारपीट(photo-patrika)

CG ASI Suspended: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बम्हनीडीह थाने में पुलिस अभिरक्षा में मारपीट करने वाले थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को लाइन अटैच किया गया है, तो वहीं मारपीट करने वाले एएसआई सुनील टैगोर को एसपी विजय कुमार पांडेय ने सस्पेंड कर दिया है।

CG ASI Suspended: पुलिस अभिरक्षा में मारपीट

हमेशा चर्चा में रहने वाले थाना बम्हनीडीह में पदस्थ थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान एवं एएसआई सुनील टैगोर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर आरोप था कि उन्होंने एक मारपीट के आरोपी को न्यायालय ले जाने से पहले थाना परिसर के अंदर ही बेरहमी से पीटा गया। यह घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है। जिसने थाना परिसर की कार्यशैली और पुलिसिया मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिरासत में पिटाई का मामला

जानकारी के मुताबिक मारपीट के आरोपी कपिस्दा निवासी ठाकुर सिंह चंद्रभास को जब न्यायालय ले जाया जा रहा था। उससे पहले ही थाने में मौजूद एएसआई टैगोर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित के हाथों पर गहरे चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। जो कि पुलिस की कथित बर्बरता की पुष्टि करता है। पीड़ित ने न्यायालय में जज के सामने भी अपनी आप बीती बताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सुनील टैगोर विवादों में आए हों।

मामले की शिकायत एसपी से की गई। एसपी विजय कुमार पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को मंगलवार की शाम को लाइन अटैच किया गया। तो वहीं एएसआई सुनील टैगोर को सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। जब दो दिन के भीतर एक थाना प्रभारी को लाइस अटैच, एक एएसआई व एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।