4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

वर्दी में जाम छलकाते नजर आया आरक्षक, बोला – यहां कई पुलिस वाले सहित आम लोग भी पीते है तो… SP ने किया सस्पेंड

Janjgir Champa News: बस स्टैंड में एक आरक्षक अपने दोस्तों के साथ वर्दी के साथ ड्यूटी टाइम में जाम छलका रहा था। सार्वजनिक जगह में जाम छलकाने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां कई पुलिस वाले सहित आम लोग भी जाम छलकाते हैं।

वर्दी में जाम छलकाते आरक्षक सस्पेंड (फोटो सोर्स- पत्रिका)
वर्दी में जाम छलकाते आरक्षक सस्पेंड (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: जांजगीर-चांपा में बस स्टैंड में एक आरक्षक अपने दोस्तों के साथ वर्दी के साथ ड्यूटी टाइम में जाम छलका रहा था। सार्वजनिक जगह में जाम छलकाने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां कई पुलिस वाले सहित आम लोग भी जाम छलकाते हैं। इसलिए मैं भी शराब का सेवन कर रहा हूं। अब अंदाजा लगा लीजिए कार्रवाई करने वाले ही इस तरह का खुलेआम सार्वजनिक जगह में वर्दी पहनकर शराब पीएंगे तो आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा। पत्रिका ने आरक्षक की फोटो एसपी को भेजा तो उन्होंने आरक्षक को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

आम लोग सहित पुलिस वालों की शराब पीने की शिकायत लगातार मिल रही थी। शिकायत पर पत्रिका की टीम ने सोमवार को स्टिंग ऑपरेशन चलाई। सोमवार की सुबह पत्रिका की टीम को बस स्टैंड के अंदर एक आरक्षक वर्दी के साथ अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन करते देखा। पास में दो देशी शराब की बॉटल व चखना भी मौजूद था। वह वर्दी की ठाठ में आराम से सार्वजनिक जगह में बेहिचक शराब पी रहा था। कई लोग बस स्टैंड परिसर में आ जा रहे थे, लेकिन उसको किसी प्रकार का कोई असर नहीं हो रहा था।

जबकि पुलिस की वर्दी में था। पत्रिका की टीम शराब का सेवन कर रहे पुलिसकर्मी के पहुंचे। उससे पूछा गया कि आज सार्वजनिक जगह में वर्दी पहनकर शराब का सेवन का क्यों कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यहां पर कई पुलिस वाले सहित आम लोग शराब पीते हैं। मेरा कुछ दिन पहले ही बस्तर से ट्रांसफर हुआ है। अभी फिलहाल लाइन में हूं।

सवालों के घेरे में कोतवाली पुलिस

शहर का एकमात्र बस स्टैंड में जहां शाम नहीं बल्कि सुबह से शराब की महफिल सजती है। शाम को बस स्टैंड परिसर बार बन जाता है। यहां चखना से लेकर सभी सामान पहुंच जाता है। शराबियों से आसपास के लोग भारी परेशान हैं। साथ ही इस वजह से यहां बसों का आना नहीं होता, साथ ही यात्री भी नहीं पहुंचते।

स्वच्छता की उड़ाई जा रही धज्जियां

शहर के स्वच्छता को लेकर नगरपालिका बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बस स्टैंड में जगह-जगह गंदगी का अंबार आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा। साथ ही सुबह के समय शराब बोतले मिल जाएगी। साथ ही गंदा पानी परिसर में जमा हो चुका है। गंदगी और पानी जमा होने के बाद भी नगरपालिका ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया है।

ना वर्दी का लिहाज, ना ड्यूटी रही याद

पत्रिका की टीम जब शराब पीते पुलिसकर्मी के पास पहुंचे तो उसकी आंखों में शिकन तक नहीं थी। उसने पूछने पर बताया कि वह लाइन में पदस्थ है। उसका नाम राहुल दास महंत सामने लिखा हुआ दिखा। राहुल को ना अपनी ड्यूटी याद रही और ना ही वर्दी का लिहाज। वह बस स्टैंड को ही बार बना डाला। पत्रिका ने गुप्त वीडियो से बकायदा वीडियो भी कैद किया। जिसमें अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीते दिखाई दे रहा है। फोटो में सामने रखी शराब की बोतल साफ दिखाई दे रही है।

आरक्षक का शराब पीते फोटो वीडियो मिला है। उसे तत्काल सस्पेंड किया गया है। वर्दी में कोई ऐसी हरकत करते पाया गया उसे किसी भी सूरत में नहीं छोडे़गे। - विजय पांडेय, एसपी, जांजगीर