10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Train News: चौथी रेल लाइन का कार्य शुरू, ट्रेनों के पहिए थमने से यात्रियों को होगी परेशानी…

CG Train News: जांजगीर-चांपा जिले के बिलासपुर से झारसगुड़ा तक चौथी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए अब रेलवे के द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग की शुरूआत कर दी है।

CG Train News: चौथी रेल लाइन का कार्य शुरू(photo-patrika)
CG Train News: चौथी रेल लाइन का कार्य शुरू(photo-patrika)

CG Train News: छत्तीसगढ़ ने जांजगीर-चांपा जिले के बिलासपुर से झारसगुड़ा तक चौथी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके लिए अब रेलवे के द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग की शुरूआत कर दी है। इसके लिए अगस्त माह में यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य 31 अगस्त से 15 सितबर तक करने का काम होगा। इसके लिए 30 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इसी तरह दर्जनभर गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी। अगस्त और सितंबर माह में कई प्रमुख तीज-त्योहार हैं। हरतालिका तीज, गणेशोत्सव जैसे कई पर्व होंगे। ऐसे में यात्रियों ट्रेनों के पहिए थमने से परेशानी होगी। चौथी लाइन जांजगीर-चांपा जिले से भी होकर गुजर रही है। वर्तमान में जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन से लेकर नहरिया बाबा मंदिर मार्ग के सामने लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन काम की रतार काफी धीमी है। यही हाल अमृत भारत योजना का भी है।

CG Train News: रद्द की जाएंगी 30 ट्रेनें

30 अगस्त से 2 सितमबर तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।

31 अगस्त से 3 सितबर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।

3 सितबर को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।

3 सितबर को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।

30 अगस्त को 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।

01 सितबर को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

31 अगस्त को 22512 कामया-कुर्ला एक्सप्रेस।

2 सितबर को 22511 कुर्ला-कामया एक्सप्रेस।

29 अगस्त एवं 1 सितबर को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस।