7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jalore: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, एक्शन मोड में प्रशासन, भारी पुलिस जाप्ते के बीच गरजी JBC, बिजली मीटर जब्त

पालिका व प्रशासन ने अतिक्रमणों को चिह्नित कर 100 से अधिक अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर पालिका व प्रशासन ने अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की।

jalore news
अतिक्रमण हटाती जेसीबी व पक्के निर्माण को खाली करते अतिक्रमी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जालोर के राजकीय महाविद्यालय के पीछे प्रताप नगर में सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर पालिका व प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलाकर पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। उपखण्ड अधिकारी व पालिका प्रशासक मोहित कासनियां के निर्देशन में तहसीलदार मीठालाल जोशी, पालिका ईओ रमेश कंसारा, पालिका एसआई संजय जोशी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अतुल तिवारी ने पालिका टीम के साथ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया।

अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जप्ता भी तैनात रहा। प्रशासन ने पक्के निर्माण कर बैठे अतिक्रमियों के सामान बहार निकलवा कर अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया। पालिका व प्रशासन ने पहले दिन करीब 80 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया।

पहले दिया था नोटिस

राजस्थान पत्रिका ने संरक्षित हो सरकारी भूमि अभियान के तहत प्रताप नगर में पालिका की करीब 516 बीघा जमीन पर अतिक्रमण की सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की थी। खबरें प्रकाशित होने के बाद पालिका व प्रशासन ने अतिक्रमणों को चिह्नित कर 100 से अधिक अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर पालिका व प्रशासन ने अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की।

तैनात रहा भारी पुलिस जाप्ता

पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी की मौजूदगी में भारी पुलिस जप्ता तैनात रहा। पुलिस ने अतिक्रमण को हटाने से पूर्व अतिक्रमियों को पक्के आवास खाली करने की चेतावनी दी।

यह वीडियो भी देखें

गिराए पक्के निर्माण व विच्छेद किए बिजली कनेक्शन

पालिका व प्रशासन ने प्रताप नगर में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर किए गए पक्के निर्माणों को जेसीबी की सहायता से गिराया। बिजली विभाग के कार्मिकों ने पालिका की अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद मौके पर बिजली के कनेक्शनों को काटकर मीटर जब्त किए।