
नाचना क्षेत्र को वर्षों बाद रोडवेज बस की सौगात मिली है। अजमेर से वाया जोधपुर-पोकरण होते हुए नाचना तक रोडवेज की बस लगाई गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। गौरतलब है कि नाचना से जोधपुर तक वर्षों पूर्व रोडवेज बस का संचालन होता था। जिसे बाद में बंद कर दिया गया है। वर्षों से क्षेत्र के वाशिंदों की ओर से नाचना क्षेत्र में रोडवेज बस की सेवा शुरू करने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। गत दिनों रोडवेज की ओर से नाचना से अजमेर तक बस सेवा शुरू करने के आदेश जारी किए गए। जिसके बाद शनिवार को अजमेर से बस रवाना हुई और देर शाम नाचना पहुंची। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। नई बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।
रोडवेज की ओर से शुरू की गई बस सेवा अजमेर से जोधपुर व पोकरण होते हुए नाचना तक संचालित होगी। यह बस अजमेर से सुबह 7.55 बजे रवाना होगी और ब्यावर, बिलाड़ा, जोधपुर, बालेसर, देचू से 5.30 बजे पोकरण, 6 बजे रामदेवरा और 7.30 बजे नाचना पहुंचेगी। इसी प्रकार नाचना से सुबह 6.30 बजे बस रवाना होकर 8.30 बजे रामदेवरा, 9 बजे पोकरण, देचू, बालेसर, जोधपुर, बिलाड़ा व ब्यावर होते हुए शाम 6.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वर्षों से नाचना रूट पर रोडवेज की बसों का संचालन नहीं हो रहा था, जिससे रूट पर बड़ी संख्या में निजी बसों का संचालन होता है। अब रोडवेज की ओर से एक बस सेवा शुरू की गई है।
Published on:
17 Jan 2026 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
