पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सोलर प्लांट के समक्ष बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को फिर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों ने यहां पहुंचकर समझाइश की। जिस पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया। एकमे कंपनी की ओर से गुड्डी, नई गुड्डी, जैमला, दलपतपुरा आदि गांवों में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। वृहद स्तर पर लग रहे इस सोलर प्लांट में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गत दिनों ग्रामीणों ने गुड्डी गांव में प्लांट के आगे धरना दिया था। सोमवार को पुन: धरना देकर पड़ाव डाला गया। भाजपा नेता भूरसिंह राठौड़ ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनियों के अधिकारी मनमानीपूर्ण तरीके से स्थानीय लोगों को दरकिनार कर बाहरी लोगों को कार्य दे रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि प्लांट के विभिन्न कार्यों के लिए स्थानीय ग्रामीण सक्षम है और युवा शिक्षित है। आश्वासन पर मानेप्लांट के पास धरनास्थल पर सोमवार को मदनसिंह राजमथाई, नाथूसिंह महेशों की ढाणी, तनेरावसिंह लूणा, अहमदखां, फिरोजखां दलपतपुरा, हनुमानसिंह सांकड़ा, मेघसिंह जैमला, झूंझारसिंह लूणा, देवीसिंह भैंसड़ा, सतीदानसिंह सांकड़ा, नरपतसिंह सिणधरी, खेतसिंह, दीपसिंह, महेन्द्रसिंह गुड्डी, नेपालसिंह सांकड़ा, हजारीसिंह, स्वरूपसिंह सनावड़ा, कासमखां, चैनसिंह प्रतापगढ़, देरावरसिंह माधोपुरा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान विधायक के निजी सहायक गुलाबसिंह सांकड़ा व कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और 7 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिस पर ग्रामीणों ने फिलहाल धरना स्थगित किया।
Published on:
04 Aug 2025 08:30 pm