लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में आगामी 25 अगस्त से अंतरप्रांतीय भादवा मेला शुरू होगा, जिसको लेकर आगामी दिनों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से 50 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष भादवा माह में रामदेवरा में मेला आयोजित होता है। मेले में देश के कोने-कोने से 40 से 50 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचते है। इन श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से कई सुविधाओं का विस्तार किया जाता है। इसी के अंतर्गत रोडवेज की ओर से भी विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। जिससे जातरुओं को आवागमन में सुविधा मिलती है।
प्रतिवर्ष रामदेवरा में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ती जा रही है। ऐसे में रोडवेज की ओर से भी प्रतिवर्ष बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस वर्ष भी मेले से पूर्व रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल ५० बसें संचालित की जाएगी। मेले में प्रशासनिक व्यवस्थाएं १० अगस्त से कर दी जाएगी। आगामी १५ अगस्त तक रोडवेज की ओर से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
रोडवेज की ओर से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालोर, सांचौर जैसे बड़े शहरों से बसें संचालित की जाएगी, जिससे यहां आने वाले हजारों जातरुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। मेला शुरू होने के बाद यात्री भार को देखते हुए रोडवेज की ओर से बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
रामदेवरा में होने वाले भादवा मेले के दौरान रोडवेज की ओर से बसों का संचालन किया जाएगा। फिलहाल ५० बसें लगाई जाएगी। भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
Published on:
02 Aug 2025 08:18 pm